फिरोजाबाद । अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा टुंडला में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, एंटी रोमियो, साइबर जागरुकता व महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया गया।

एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, थाना पचोखरा की थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा व मिशन शक्ति की नोडल जया शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बालिकाओं को नारी सुरक्षा, बाल विवाह और पास्को एक्ट के प्रति जागरूक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, समाज में भयमुक्त वातावरण के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। अतः सभी बालिकाएं पढ़ाई पर ध्यान दें और कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो तो, उसे छिपायें नहीं अपितु तुरंत बताएँ ।

थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने बताया कि, सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है अतः, जरूरत पड़ने पर हैल्प लाइन नम्बर 112, 1090, 1098, 102, 108, 181, 101 डॉयल करें।

मिशन शक्ति की नोडल जया शर्मा ने कहा कि, अगर आप किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस करती हैं। तो, तुरंत घर पर अपने मम्मी या पापा व स्कूल में अपने गुरुजनों को बतायें। किसी भी प्रकार के अपराध का विरोध जरूरी हैं। क्योंकि, अपराध को छिपाने से अपराधियों का हौसला बढ़ता है

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य रंगेश उपाध्याय, सुनील जैन, अमित उपाध्याय, गोकुल गौतम, हेमलता, धर्मेंद्र सिंह, संदीप कुमार, कृष्णा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।