बिगड़ा मौसम ठिठुरे लोग आधी रात से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, रात से ही बिजली गुल, आधी पानी से गिरा पेड़, एव बिजली के पोल

मीरजापुर। सोमवार की आधी रात से ही तेज हवाओं के साथ हों रही जोरदार बारिश मंगलवार को दोपहर तक जारी रहा इसके बाद भी रुक रुक कर बरसात होती रही लेकिन हवा हल्की हों गई।
तेज हवाओं के कारण रात से ही बिजली गुल हो गई वही कई स्थानों पर बिजली के खंभे एव अहरौरा चकिया रोड पर स्थित मदापुर गांव के सामने लिपटस का पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हो गया।
पूरे दिन बरसात होने से लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
बरसात होने के कारण इमलिया चट्टी क्षेत्र के जंगल महाल बिजली सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
सब स्टेशन के जे ई महेन्द्र प्रजापति ने बताया की 33 हजार की लाइन जो पिरल्लीपुर चुनार से पावर हाउस को आती हैं ब्रेक डाउन हो गया है।
इसके साथ तेज हवाओं के कारण कुछ बिजली के खंभे भी गिर गए है।
जे ई ने बताया की सब ठीक कराया जा रहा है देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।
वही अहरौरा चकिया रोड पर मदापुर गांव के सामने यू के लिपटस का पेड़ गिर जानें के कारण आवागमन प्रभावित रहा फिर बाद मे स्थानीय लोगों ने पेड़ काटकर हटाया तो आवागमन शुरु हो पाया।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *