मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक व जिलाधिकारी ने शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के बारेमें समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मन्दिर परिसर के अन्दर धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध होगी कठोरतम कार्यवाही -मण्डलायुक्त

घाटो की साफ सफाई कराते हुए लगवाएं जालीदार बैरीकेटिंग

वाहन स्टैण्डो पर लगवाए रेट लिस्ट, अधिक वसूली करते हुए पाए जाने पर होगी कार्यवाही -जिलाधिकारी

घाटो पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए बनवाए चेजिंग रूम

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में 02/03 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होने वाले नवरात्र मेला के तैयारियों के बारे में समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले हेल्थ कैम्पो में दवाईयां पर्याप्त मात्रा में होने के साथ उनमें डाक्टरों की भी तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाईयों के साथ-साथ तकनीकी सहायकों की भी तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर के अन्दर पान गुटका खाकर थूकने वाले का नियमानुसार चालान किया जाए। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक विन्ध्याल को निर्देशित करते हुए कहा कि रोडवेज बसो के संचालन में समय का ध्यान देने के साथ ही कौन सी कब कहा जाएगी उसकी सूची बनाकर परिसर में चस्पा कराए जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई कठिनाई न हों। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दे इसके बाद यदि कोई दुकानदार प्लास्टिक का प्रयोग कर रहा है उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नाव संचालको का नाम व मोबाइल नम्बर कंट्रोल रूम में उपलब्ध करांए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र मे तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराना, खोया पाया केन्द्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र, अष्टभुजा गेस्टहाउस को वी0आई0पी0 आगंतुको हेतु साफ सफाई कराने, अष्टभुजा रैन बसेरा पर चिकित्सीय शिविर की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि घाटो की साफ सफाई, जालीदार बैरीकेटिंग, शौचालय व महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिग रूम अविलम्ब पूर्ण करा लें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि घाटो की सफाई व घाटो अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कल सांय पूर्ण करा ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि गलियों व प्रमुख मार्गो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाया जाए।
उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी में लगाए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित ड्यूटी स्थल पर पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र में भीड़ एवं वाहनों के नियंत्रण हेतु यथा स्थान मेला प्रारम्भ होने के पूर्व बैरीकेटिंग पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र की प्रमुख एवं परिसर में सी0सी0टी0 कैमरा लगाते हुए सर्तक दृष्टि रखी जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर सी0सी0टी0वी0 कंट्रोल रूम बनाया गया है वहां पर पुलिस एक टीम रखी जाए जिन्हें तकनीकी जानकारी हो ताकि किसी प्रकार समस्या आने पर सम्बन्धित को अवगत कराया जा सकें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन स्टैण्डो पर सी0सी0टी0वी कैमरा व रेट लिस्ट समय से लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र की दुकानों की निरंतर जांच कर गुणवत्ता को देखे खराब पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रसाद की दुकानों व अन्य दुकानो पर रेट लिस्ट चस्पा कराएं। उन्होंने अधिशसी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि मन्दिर परिसर की निरंतर साफ सफाई कराते रहें। उन्होंने कहा कि मन्दिर के ऊपर ड्यूटी में लगाए गए सफाईकर्मियों का नाम व मोबाइल नम्बर कंट्रोल रूम में उपलब्ध करा दें। उन्होंने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने ड्यूटी स्थल नही छोड़ेंगे जब तक दूसरा आ नही जाता हैं। स्टेशन अधीक्षक विन्ध्याचल को निर्देशित किया कि रैन बसेरा की सफाई कराने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। मुख्य चिकित्साधिकारी आयुष हास्पिटल विन्ध्याचल में एक मेडिकल टीम शिफ्टवार 24 घंटे ड्यूटी लगाते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां भी उपलब्ध रहंे। उन्होंने कहा कि अष्टभुजा पहाड़ी पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु भी कैम्प स्थापना की जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छूट्टा पशु को पकड़कर गौशला में रखा जाए कोई। उन्होने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देशित किया कि परिसर की नियमित साफ सफाई कराने पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराएं। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि तीनों मन्दिरों सहित हवन कुण्ड के पास अग्निशमन यंत्रो की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र व गलियों में ढीले तारो को ठीक करा लें। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की उपलब्धता बनाए रखे, खराबी आने पर तत्काल बदला जा सकें। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के साथ नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्याचल स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेशन के सामने साफ सफाई व्यवस्था, रैन बसेरा, अस्थायी शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं कल दोपहर तक पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज के मैदान में बन रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वाटर फू्रफ शेड बनाया जाए एवं पेयजल हेतु टैंकरो की व्यवस्था की जाए। उन्होंने रोडवेज परिसर विन्ध्याचल पहुंचकर विन्ध्य महोत्सव के तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 169

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *