2 दिन तक होगा गणेश विसर्जन, समस्त विसर्जन स्थलों  पर की गई समुचित व्यवस्थाएँ

फिरोजाबाद : शहर फिरोजाबाद में आज से ही गणेश विसर्जन की धूम प्रारम्भ हो गयी है। शहर में विसर्जन हेतु दो स्थान सुनिश्चित किये गए हैं एक मौड़ा कनेटा आसफाबाद और दूसरा चंदवार में स्थित सोफीपुर प्राचीन पसीने वाले हनुमान मंदिर के समीप प्राचीन कुंड।
व्यक्ति बहुत भावुक होता है, जब वह पूरी आस्था के साथ भगवान गणेश को आपने घर में विराजित करते हैं सच्ची श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं तत्पश्चात 11दिवस के उपरांत भगवान गणेश को जब विसर्जित करने की घड़ी आती है तब वह बहुत ही भावुक होते हैं। इस भावुकता के साथ में गणपति बप्पा का विसर्जन करते हैं। विसर्जन स्थलों पर प्रशासन को एक्टिव मोड पर रखा गया है। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो उसको लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन के साथ ही साथ सामाजिक संगठन भी विसर्जन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। फिरोजाबाद जनपद में कई सालों से संचालित हो रही भारतीय लोक कल्याण समिति विगत वर्षों से इस गणेश विसर्जन का हिस्सा बने हुए हैं विसर्जन के दिनों में वह लगातार सुबह से लेकर शाम तक अपनी टीम तैनात रखते हैं। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि कुंड पर समुचित व्यवस्था की गई है इस वर्ष कुंड के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है ताकि श्रद्धालु कुंड के ऊपर चढ़कर ना आ सके पूजा अर्चना कर प्रतिमा को तैराकों के हाथ में सौंप दें ताकि वे प्रतिमा को सरलता से विसर्जित कर सकें। रात्रि विसर्जन के लिए कुंड के चारों ओर लाइट की व्यवस्था की गई है, समिति के पदाधिकारीयों द्वारा पुलिस प्रशासन की सराहना भी की गई। 2 दिन तक होने वाले गणेश विसर्जन पर प्रशासन के साथ-साथ हमारी टीम यूं ही बरकरार यहां पर रुकेगी। साथ ही यह भी बताया कि अगले वर्ष श्रद्धालु फिटकरी से बने गणेश जी की प्रतिमा का पूजन करें जिस की विसर्जन के समय गणेश जी की प्रतिमा की दुर्दशा ना हो एवं जल भी प्रदूषित न हो।

देखें फिरोजाबाद से संवाददाता विशाल वर्मा की खास रिपोर्ट

प्रतिमा को विसर्जित करते हुए गोताखोर
गणेश विसर्जन के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी
बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ले जाते हुए भक्त
बप्पा की प्रतिमा को चरण स्पर्श करते हुए भारतीय लोक कल्याण समिति के पदाधिकारी

vishal varma
vishal varma
Articles: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *