फिरोजाबाद शहर में वर्षा का हाई अलर्ट जारी, किये स्कूली अवकाश घोषित

फिरोजाबाद : लगातार 2 दिन से हो रही भारी वर्षा के कारण फिरोजाबाद जिला प्रशासन द्वारा मौसम विभाग की रिपोर्ट को मद्देनज़र रखते हुए बोर्ड से समस्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक कल दिनांक 13 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार का अवकाश घोषित किया गया है साथ ही विद्यालयों द्वारा यथासंभव ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित करने का आदेश भी दिया है।

जलमग्न है सुहाग नगरी फिरोजाबाद, शहर में गली हो या हो नाला पानी का स्तर प्रत्येक जगह बड़ा हुआ है। आपात सेवाओं के लिए भी रास्ते बाधित हो गए हैं। अब ऐसे में सवाल है कि यदि ऐसी समस्याएँ शहर में पहले से है तो अब तक शहर में जल निकासी की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गयी।
छात्र – छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने तत्काल अवकाश घोषित करते हुए दिए दिशा निर्देश…
इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा/प्रयोगात्मक परीक्षा आदि को परिवर्तित करने का आदेश भी जारी किया गया है, जिसकी सूचना समस्त विद्यालय प्रबंधन बच्चों तक सुविधानुसार पहुँचा दें।

शिक्षकगण विद्यालय प्रबंधन के आदेशानुसार कार्य करेंगे।
अत्यधिक वर्षा होने के कारण बीती रात से शहर में बिजली भी बंद की गयी है, ताकि किसी भी क्रम में कोई हादसा ना घटित हो।

शासन ने सभी से अपील की है कि सावधानी बरते साथ ही जलभराव वाले स्थानों पर जाने पर रोक लगायी है।

फिरोजाबाद से विशाल वर्मा की खास रिपोर्ट

vishal varma
vishal varma
Articles: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *