पूरी भव्यता से निकाली जाएगी भगवान परशुराम की शोभा यात्रा- उमाकांत पचौरी एड

कवरेज by विशाल वर्मा, सहयोगी अदनान खान
============
फिरोजाबाद 24 मई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 मई दिन रविवार को प्रातः 8:00 बजे से निकाले जाने वाली भगवान परशुराम शोभा यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकाली जाएगी शोभा यात्रा में जिलेभर से विप्र बंधुओ को आमंत्रित किया गया है । ग्रामीण क्षेत्र से विप्र बंधु शोभा यात्रा में भाग ले सकें इसलिए इस बार की शोभायात्रा रात्रि के बजाय सुबह 8:00 बजे से निकाली जाएगी ।
उक्त विचार रामलीला परिसर स्थित परशुराम शिविर पर आयोजित प्रेस वार्ता में परशुराम शोभा यात्रा के संयोजक पंडित दिनेश वशिष्ठ ने व्यक्त किये । उन्होंने बताया कि इस बार की शोभायात्रा अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगी शोभा यात्रा में दो बड़े बैंड भगवान परशुराम के डोले सहित तीन डोले होंगे नाचने वाले 8 घोड़े अयोध्या मॉडल पर आधारित भगवान श्री राम का मंदिर बाहुबली हनुमान महाकाल बरसाने की फूलों की होली सहित लगभग आधा दर्जन झांकियां शामिल होंगी ।
परशुरामशोभा यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष प.उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में लगभग 21 स्वागत द्वारा बनाए जाएंगे साथ ही रसूलपुर से लेकर राधा कृष्ण मंदिर तक छोटे चौराहे पर घंटाघर चौराहे पर गंज चौराहा सिनेमा चौराहा जलेसर रोड स्थित काली मंदिर कृष्णा स्टील गोविंद फर्नीचर कोटला रोड स्थित छोटे हनुमान जी मंदिर सोहन मार्केट के सामने एसआरके कॉलेज के गेट पर भी श्रद्धालु भगवान परशुराम जी की आरती उतार कर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे । साथ ही शोभा यात्रा में 251 महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर राधा कृष्ण मंदिर से शोभा यात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभा बढ़ाएंगी सभी महिलाओं के बैठने के लिए राधा कृष्ण मंदिर पर उचित व्यवस्था की गई है ।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पं.अरविंद पचौरी ने बताया कि शोभा यात्रा की सफलता हेतु इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए लगातार संपर्क कर निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं जिले की सभी तहसीलों टूंडला शिकोहाबाद फिरोजाबाद सिरसागंज जसराना आदि क्षेत्रों से हजारों विप्र बंधु शोभायात्रा में बढ़-चढ कर भाग लेंगे।
शोभा यात्रा प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर ठंडे जल व शरबत की व्यवस्था रहेगी सुबह यात्रा अपने निर्धारित स्थान रसूलपुर स्थित राजा दाल मिल से 26 मई दिन रविवार को प्रातः 8:00 बजे प्रस्थान करेगी जो सदर बाजार मोहल्ला गंज सिनेमा चौराहा जलेसर रोड बर्फ खाना चौराहा डाकखाना चौराहा कोटला रोड होते हुए रामलीला परिसर स्थित परशुराम शिविर पर पहुंचेगी ।समापन स्थल पर विप्र बंधुओ के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है ।
शोभा यात्रा के कोषाध्यक्ष पंडित योगेंद्र मोहन शर्मा ने जिला प्रशासन से शोभायात्रा मार्ग पर उचित सफाई व्यवस्था पानी छिड़काव करने के साथ ही यातायात नियंत्रण करने व पर्याप्त पुलिस बल लगाए जाने की मांग की है उन्होंने बताया है कि इस बार किसी से चंदा नहीं लिया गया है आयोजन समिति के आपसी सहयोग से भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है ।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से कौशल किशोर उपाध्याय रविंद्र तिवारी उमेश शर्मा अशोक गर्ग संजीव उपाध्याय संदीप तिवारी श्रीमती कल्पना राजोरिया श्वेता प्रेम शंकर शर्मा शशिकांत शर्मा अमित उपाध्याय कृष्णकांत वशिष्ठ अनुराग रावत मोहित शर्मा ध्रुव कुमार श्रीमाली सुनील बिधौलिया केशव पचौरी मुकुल शर्मा विवेक शर्मा कुक्कू शर्मा आदि विप्रबंधु प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Author Profile

skhnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *