छुट्टियों मैं साई कंप्यूटर सेंटर देगा बच्चो को डांस, ब्यूटिसियन, हेंडीक्राफ्ट, पेंटिग जैसे कई प्रशिक्षण-राकेश गुप्ता

कवरेज by – सुनील कुमार

फिरोजाबाद । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं कंप्यूटर सेन्टर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में इस वर्ष से सनग्लो पब्लिक स्कूल एवं रॉयल एजुकेशन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों को स्क्रीन की इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स मेहंदी ब्यूटीशियन डांस कुकिंग सिलाई हैंडीक्राफ्ट मोबाइल एवं गेट टिप्स स्टाकिंग ताई कमांडो क्रिकेट स्टैंड गिटार पेंटिंग शॉर्ट हैंड ढोलक अकाउंट आज का प्रशिक्षण दिया जाएगा वही 23 जून को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है उक्त कार्यक्रम को संपन्न करने वाली टीम में राकेश गुप्ता अनुज गुप्ता मुस्कान सोनम माहोर शिवानी नेहा निहारिका अभय अभिषेक वंदना मोहिनी रेखा राहुल सूर्य वैभव जितेंद्र शिवांगी गुप्ता समीर अंकुश कौशिक नताशा ललित कुमार आदि लोग रहेंगे

skhnews.in
skhnews.in
Articles: 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *