अखिल भारतीय धर्म जागृति संस्थान का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह संपन्न हुआ 2 अक्टूबर को आचार्य श्री सानिध्य में निकली जाएगी अहिंसा रैली


फिरोजाबाद। श्री महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ के सानिध्य में अखिल भारतीय धर्म जागृति संस्थान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह एवम रजत जयंती समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमे संपूर्ण भारत से धर्म जागृति संस्थान के सैकड़ो पदाधिकारीगणों के साथ अन्य सैकड़ो लोगो ने समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रविवार को प्रातः श्री महावीर जिनालय में सैकड़ों भक्तो ने मंदिर जी में नित्य नियम अभिषेक शांतिधारा एवम् पूजन किया। आचार्य श्री के मुखारविंदु से शांतिधारा का उच्चारण किया गया तो पूरा मंदिर प्रांगण मंत्रो से गुंजायमान हो उठा तथा उपस्थित सभी श्रद्धालुगण भाव विभोर हो उठे। इसके बाद मंदिर प्रांगण में बने विशाल पंडाल में आचार्य श्री ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया। तत्पश्चात अखिल भारतीय धर्म जागृति संस्थान का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री जी का चित्र अनावरण तथा दीप प्रज्ज्वलित हुआ। इसके बाद बाहर से आए संस्था के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी पदाधिकारियों के चातुर्मास समिति ने पीट दुपाट्टा, माला, मुकुट एवम प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का दूसरा भाग सुबह 10.30 बजे तथा तीसरा भाग दोपहर 2.30 बजे संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दोपहर के सत्र में संस्था के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूर्ण होने पर आचार्य श्री ने सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने संगीत सम्राट रूपेश जैन के संस्था के लिए बनाए गए शानदार गीत पर मनमोहक प्रस्तुति भी दी जिसे देख कर उपस्थित सभी लोग भक्ति में झूम उठे। नगर की तमाम संस्थाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया। संस्था के तमाम पदाधिकारियों
कार्यक्रम में चातुर्मास समिति के साथ सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। वर्षायोग समिति के मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज तथा राज जैन ने बताया कि 2 अक्टूबर को आचार्य श्री के सानिध्य में एक विशाल अहिंसा रैली का आयोजन किया जाएगा जो कि नगर के तमाम जगहों से होकर चंद्रवार्ड में संपन्न होगी रैली में सैकड़ो भक्त शामिल होगे।

Sk Chittodi
Sk Chittodi
Articles: 111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *