हर्सोल्लास के साथ के मनाया गया बारावफात ईद मिलादुन्नबी का पर्व, ऊंट, घोड़ा के साथ निकला जुलूस

मीरजापुर। पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलैह सल्ल्म के यौमे पैदाईश बारह रबियल अव्वल के मौके पर अहरौरा क्षेत्र के नगर व ग्रामीणों इलाकों में भी जश्न ए जुलूस निकाला गया। जुलूस में आगे आगे ऊंट, घोड़ा के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग चलते रहे। जुलूस को सकुशल निकलवाने के लिए पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।
हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर नगर के बूढ़ादेई, टिकरा खरंजा (अहरि), तकिया मुहल्ले में लोगों ने भव्य सजावट करने के साथ ही जुलूस निकालकर जश्न मनाया। जुलूस में शामिल लोग मजहवी झंडा फहराते हुए जगह जगह रूककर नातिया कलाम पढ़ने के साथ ही पैदाइस जनाब मुहम्मद साहब मुबारक हो मुबारक हो के नारे लगाते रहे। जुलूस बूढ़ादेई नई बाजार होते हुए सत्यानगंज से अहरी के मैदान पर पहुंचा जहां मौलाना अंसारुल हक ने नातीया कलाम पढ़ा। इसके बाद जुलूस टिकरा खरंजा, तकिया, चौक बाजार होते हुए वापस बुढ़ादेई स्थित इमाम शाह चौक के मैदान पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में लोग ऊंट और घोड़ा पर सवार होकर मोहम्मद साहब के नारे लगाते रहे। इस दौरान काफी संख्या मे लोगों ने मुहम्मद साहब के पैगाम को लोगों को बताया गया। जुलूस मे गंगा जमुनी तहजीब झलकती रही। इस दौरान सदरे आला, शाकिर खां, अशफाक अहमद, निसार अहमद, सीराजुद्दीन, हाजी शमीम, सहजादे कुरैसी, असलम खान, मुमताज अहमद, शकील, महंगु, मोहम्मद हदीश, वसीमुद्दीन आदि रहे। जुलूस में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा, एसआई संजय सिंह, रामदरश यादव मय पुलिस फोर्स के साथ रहे।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *