फिरोजाबाद, 28 जनवरी 2026 – टूंडला में राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में यूजीसी कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया। संजय परमार, जिलाध्यक्ष, के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी तहसील टूंडला पहुंचे और उपजिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग की गई है। प्रदर्शन में लोकेश जादोन, मयंक ठाकुर, रवि चोहान, रूपेश शुक्ला, रघु धाकरे, लोकेंद्र पौनिया, प्रिंस जादौन, सुरजीत सिसोदिया आदि शामिल थे। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था ¹ ² ³।

