फिरोजाबाद: थाना रामगढ़ के क्षेत्र शांती रोड हाइवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। गाजियाबाद से शिकोहाबाद पतंजलि का सामान लेकर जा रही कैंटर गाड़ी में तेज धमाके के साथ अचानक आग लग गई।

आग लगने के बाद कैंटर गाड़ी का सामान पूरी तरह जल गया। मौके पर पहुंची प्यार ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान पूरी तरह जल चुका था।

इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सामान की काफी क्षति हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।