
मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली चौराहा के समीप खान स्टोन के सामने, बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे खड़ी ट्रक में घुस कार गई, कार में बैठे चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के मदद से घायलों को भिजवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त कार को थाने ले आई। घायल युवक चालक गौतम दुबे पुत्र विपिन दुबे (32) वर्ष, निवासी काली माता मंदिर चौकाघाट वाराणसी व आदर्श सिंह वत्स पुत्र अनूप सिंह वत्स (27) वर्ष निवासी डीएलडब्ल्यू वाराणसी दोनो युवक कार से सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रहे थे।
रेफर हुए घायल को एम्बुलेंस से वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजने के लिए घण्टो पुलिस पुलिस कर्मियों के डायल 108 मिलाने के बाद भी नही पहूंची एम्बुलेंस।
