फिरोजाबाद। जिले में पशु क्रूरता का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे और युवक सांड़ को बेरहमी से लाठी डंडों से पीट रहे हैं. इस दौरान बच्चों ने सांड़ पर पत्थर भी बरसाए. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया है. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
मामला जसराना थाना इलाके के एक गांव का बताया जा रहा है।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग : वीडियो वायरल होने के बाद वन्यजीव संरक्षण संगठन और अन्य पशु प्रेमियों ने इस क्रूरता की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. सोशल मीडिया पर सांड़ को बेरहमी से पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखने वाले बच्चे नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।