फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा विद्यालय से सम्बद्ध ट्रामा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों में मानवता नाम की चीज समाप्त हो गयी है सोमवार की गत चिंताजनक हालत में आया एक युवक घण्टे तक उपचार के लिये ट्रामा सेंटर में पड़ा रहा लेकिन उसे न तो उपचारमिला औरन ही भर्ती किया गया मौत होने के बाद आनन-फानन में पर्चा बनाने के साथ भर्ती टिकिट भी बना दिया और अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया मामला भना दक्षिण के मोहल्ला भीम नगर निवासी एक युवक जो चूड़ी जुड़ाई का कार्य अकेला रह कर करता था। और अपना पेटपाल रहा था, क्षय रोग से पीड़ित था, उसकी सोमवार की गत तबियत खराब हो गयी, पड़ोस का ही एक युवक गोलू ठेल द्वारा उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया था, गोलू के अनुसार युवक को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे उपचार देना तो दूर रहा, उसे देखा तक नहीं। गोलू का आरोप है, कि युवक को भर्ती भी नहीं किया गया, और न ही उसका पर्चा बनाया। बिना उपचार के पलंग पर पड़ा रहा। युवक ने जब दम तोड़ दिया, तो सरकारी ट्रामा सेंटर में हड़कम्प मच गया, मंगलवार को आनन-फानन में रजिस्टर में उसका नाम अज्ञात में लिखकर भर्ती टिकिट बनाया गया, और परिवार का कोई सदस्य मौजूद न होने के कारण मृत्यु रजिस्टर में अज्ञात युवक की अस्पताल में मौत दर्शाकर शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया। जब इसके बारे में जानकारी करने के लिये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार गोयल से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो फोन नहीं उठाया।
