मीरजापुर। दिनांकः 31.05.2025 को वादी श्यामजी प्रजापति पुत्र बेचु प्रजापति निवासी सहजनी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात आटो चालक द्वारा वादी के बैंग में रखे पैसे चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0- 166/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी के सामानों की बरामदगी कराये जाने हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में दिनांकः 01.06.2025 को उपनिरीक्षक रणजीत सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के सुचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से अभियुक्त 1. हरवंश तिवारी पुत्र निवास तिवारी निवासी ग्राम टेढ़ुआ थाना अदलहाज जनपद मीरजापुर व 2.विक्की यादव पुत्र बाबुलाल यादव निवासी ग्राम टेढुआ थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया 4000 रूपये व आटो UP 65 LT 4749 बरामद किया गया । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।