
मीरजापुर। अहरौरा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलदार सोनकर के निधन पर सोमवार को पट्टीकला में स्थित दुर्गा जी सामुदायिक भवन में बोर्ड मीटिंग में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय को बंद कर दिया गया। बता दें कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलदार सोनकर का शनिवार को देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और उनका अंतिम संस्कार रविवार को मणिकर्णिका घाट वाराणसी में किया गया था, अंतिम संस्कार में पूर्व पालिक अध्यक्ष गुलाब मौर्य सहित तमाम सैकड़ों नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर पालिका में आयोजित शोक सभा मे पूर्व अध्यक्ष में कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
शोक सभा मे नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह की मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उनके कार्यकाल में उनकी उपलब्धियां को गिनाते हुए बताया की पूर्व पालिका अध्यक्ष दिलदार सोनकर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, कम उम्र में उन्होंने हम लोगों का साथ छोड़ दिया। जिससे मन दुःखी है। जिनके कार्यकाल में नगर में चौमुखी विकास की धारा बही थी जो की धरातल पे देखी जा रही हैं। दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा का समापन किया गया।
इस दौरान सभासद आनंद कुमार, प्रमोद मौर्या, आशिष कुमार, प्रभु मौर्या, सलीम, इरसाद आलम, विकास कुमार, नगीना सोनकर, सहित कई सभासद उपस्थित रहे।

купить забор из профнастила с установкой zaborizproflista.ru/iz-profnastila .