सूर्योदय ग्लोबल फिल्म बैनर तले बाल फिल्म- तीसरा भूत- की मुहूर्त शूटिंग गांधी पार्क  में संपन्न

फिरोजाबाद-
     वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन मुंबई के तहत ,सूर्योदय ग्लोबल फिल्म बैनर तले आज फिरोजाबाद के गांधी पार्क में बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादाई फिल्मों के क्रम में ,तीसरा भूत- पहली फिल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि शिकोहाबाद समाजसेवी डॉ जयवीर सिंह, तथा उत्तर प्रदेश डी एन टी परिषद के उपाध्यक्ष  डॉ डीआर वर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं गणेश भगवान के सम्मुख  दीप प्रज्वलन से हुआ । शूटिंग मुहूर्त पूजन मंदिर महंत पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री ने संपन्न कराया । फिल्म में भाग लेने वाले कलाकार आगरा से कुमारी  साध्वी, आगरा की गैस्ट कलाकार दीक्षा कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा और फिरोजाबाद लोकल बाल कलाकारों में विपुल यादव, देवघर वर्मा, मुस्कान राजपूत ,वैष्णवी राजपूत, दृष्टि शर्मा ,आर्ची सारस्वत, करण यादव आदि ने भारी बरसात के बीच अपने एक्टिंग के जलवे दिखाए। पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में डॉक्टर जयवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को चेतना संदेश देते हुए  कहा कि बच्चे जब भी अपने घर से बाहर जाते हैं तो अपने अभिभावकों के साथ जाएं । और बाहर पब्लिक प्लेस पर यह स्कूल जाते समय,किसी अनजान चीज को न छुए ,अनजान व्यक्तियों से खाएं पिए नहीं और किसी के साथ ना जाएं। बाहर  घूमते समय यदि कोई अपरिचित अजीब सा देखने वाले व्यक्ति अथवा वस्तु देखें तो उसकी सूचना पुलिस को दें । पढ़ने लिखने वाले या छोटे बच्चे मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें ।अपनी पढ़ाई, किताब कॉपी या ट्यूशन से करें । यह हमारी फिल्म का संदेश उन बच्चों के लिए है जो बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं या हॉरर फिल्में देखते हैं ,उससे होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावो से सचेत करते हुएबनाई गई है । इसी के साथ ही फिल्म निर्माता  निर्देशक रामेंद्र पाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए उत्तर प्रदेश के उदीयमान कलाकारों एवं बाल कलाकारों को फिल्म में भाग लेने का आह्वान किया और कहा किअभी कुछ खास कलाकारों का चयन करके शूटिंग मुहूर्त किया गया है ।लेकिन आगे अभी हमें बहुत सारे कलाकारों की जरूरत है जो कि हम विभिन्न जगहों पर स्क्रीन टेस्ट के माध्यम से लेंगे इच्छुक  कलाकार एवं बाल कलाकार व्हाट्सएप नंबर 740 9922 066 पर संपर्क स्थापित कर  जानकारी ले सकते हैं । अभी तक  इसी बैनर तले, नन्हे परिंदे ,अनमोल बेटियां, जागो भारत, मिस्टर छोटू उस्ताद फिल्में काफी सफल एवं सराहनी रही है। आगे भी हम अपने योग्य कलाकारों के माध्यम से प्रेरणादायक फिल्में बनाने में सफल होंगे। इसी क्रम में समाजसेवी डॉक्टर डी आर वर्मा ने उत्तर प्रदेश के सभी कलाकारों फिल्म निर्माता ओं को बच्चों के लिए प्रेरणादाई फिल्में बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा अपनी संस्कृति के संवर्धन में फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान होता है और बड़े सौभाग्य की बात है कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अपने ही जनपद फिरोजाबाद के ठाकुर जयवीर सिंह जी है जिनके निर्देशन में अपने जनपद फिरोजाबाद और उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक पर्व एवं कलाकारो के विकास एवं संस्कृति के संवर्धन में बहुत बड़ा योगदान है  । हमारे जनपद के सभी कलाकार सरकार की सांस्कृतिक नीतियों का फायदा उठाएं और अपनी कला का विकास करें ।

vishal varma
vishal varma
Articles: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *