फिरोजाबाद । जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के चयनित 19 पी०एम०श्री विद्यालय तथा 02 माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की एक दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में किया गया।
उपरोक्त 21 विद्यालयों के 80 शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण/कार्यशाला में पी०एम० श्री योजना की विस्तृत जानकारी, पी०एम०श्री विद्यालयों के प्र०अ० के कार्य एवं दायित्व, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, ग्रीन एन्वायरमेन्ट, वित्तीय नियमों की जानकारी, बन्डर बॉक्स का प्रदशर्न किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालयों के प्र०अ० को उनके कार्य एवं दायित्व तथा पत्रावली में सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त करने, प्रत्येक मद की पत्रावली पृथक-पृथक बनाने, स्टॉक पंजिका में सामग्री का अंकन करने तथा बिल सत्यापित करने के उपरान्त नियमों के अनुसार भुगतान करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्रीमती जया शर्मा एस०आर०जी० के द्वारा वन्डर बॉक्स के प्रयोग की विधि से अवगत कराया गया। श्री कमलकान्त पालीवाल प्र०अ० के द्वारा वित्तीय नियमों एवं विद्यालय के ग्रीन एन्वायरमेन्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई। श्री नरेश चौहान के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से सम्बन्धित एवं डिजिटल उपकरणों के प्रयोग से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई गई। श्री पंकच चिमनानी प्रभारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण के द्वारा पंख मॉडयूल, कैरियर गाईडेंस एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के अन्त में प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने सम्बन्धित प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।

