फिरोजाबाद, 27 अक्तूबर 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मु0अ0सं0 667/25 धारा 304(2) बीएनएस में वांछित दो अभियुक्तों — अली खान पुत्र अनवर खान निवासी उजैदी, थाना कोतवाली जनपद इटावा तथा अजय रावत पुत्र विजय कुमार निवासी सरैय्या चुंगी, थाना सिविल लाइन जनपद इटावा — को सोमवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में दिखतौली नहर पटरी के पास मौजूद हैं। सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देख अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, 1550 रुपये नकद, छीनी गई पीली धातु की चैन के दो टुकड़े तथा घटना में प्रयुक्त काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

गौरतलब है कि 28 सितंबर 2025 को शिकोहाबाद के एसबीआई चौराहा पर एक महिला के गले से चैन झपटने की घटना हुई थी। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना शिकोहाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दोनों अभियुक्त उसी प्रकरण में वांछित थे।

अभियुक्त अली खान का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध इटावा जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट सहित करीब नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अजय रावत पर भी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा, रोहित, राजीव गौतम, सुरेंद्र, अरविंद, फैसल खान, हेड कांस्टेबल अनिल (सर्विलांस सेल) तथा कांस्टेबल अभिषेक, नितेंद्र, कौशलेंद्र, भूपेंद्र (सर्विलांस सेल) और विजय शामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा की और आगामी अभियानों में भी इसी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।