फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य की फॉर्च्यूनर कार ट्रक से टकराने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र के माइल स्टोन 56 के निकट हुआ था। हादसे में मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी, हालांकि मंत्री बाल-बाल बच गईं।
मंत्री के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर संबंधित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

