फिरोजाबाद, 27 अक्तूबर 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रसूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नींबू वाला बाग के पास से एक अभियुक्त तालिब उर्फ अड्डू पुत्र वारिस अली खांन निवासी मोहल्ला छपरिया, आकाशवाणी रोड, थाना रामगढ़, जनपद फिरोजाबाद को एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना रसूलपुर टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक तालिब को रोका गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 498/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त तालिब उर्फ अड्डू एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना रसूलपुर में वर्ष 2016 से अब तक आठ आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार

उपनिरीक्षक विमल कुमार

उपनिरीक्षक हाकिम सिंह

हेड कांस्टेबल बाबू जालिम सिंह

कांस्टेबल सारंग डांगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सक्रियता की सराहना करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।