फिरोजाबाद। जय भोले सेवा समिति की ओर से श्री गोपाल आश्रम मंदिर में दिनांक 23 अक्टूबर 2025 से 2 नवम्बर 2025 तक वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उत्सव का शुभारंभ 23 अक्टूबर को गोरी गणेश आदि देवी रचना से होगा।

24 अक्टूबर को गोरी गणेश पूजन, नांदी श्राद्ध एवं कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक श्री चित्नाहरण महादेव नगर भ्रमण, कुण्डीय रूद्र महाराज तथा श्री चित्नाहरण शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा। 29 अक्टूबर को शिवपार्वती विवाह उत्सव तथा 1 नवम्बर को कथा विश्राम, व्यास पूजन, रूद्राक्ष वितरण किया जाएगा।

2 नवम्बर (रविवार) को कन्याओं का विवाह एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। श्री चित्नाहरण शिवमहापुराण कथा का संचालन कथाव्यास शिवदास राधाचार्य द्वारा किया जाएगा। मुख्य यजमान श्रीमती बबिता अग्रवाल एवं धर्मपति श्री शैलेश अग्रवाल रहेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत 10 कलश यात्रा होंगी जिनमें चाँदी, पीतल, स्टील और मिट्टी के कलश शामिल होंगे। मिट्टी के कलश कन्याओं द्वारा उठाए जाएंगे। कन्याओं को मंदिर की ओर से वस्त्र एवं कलश निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

पं. सीताराम शर्मा ने बताया कि इच्छुक कन्याओं का विवाह मंदिर में कराया जाएगा। इच्छुक परिवार समिति या मंदिर से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर आलोक अग्रवाल अध्यक्ष, गोविन्द गर्ग कोषाध्यक्ष, विपिन गर्ग सहकोषाध्यक्ष, विजय गुप्ता, विजय मित्तल, बृजेश कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद्र शर्मा, कपिल बंसल, रामनरेश बंसल, शंकर गुप्ता व बबली विशाल माथुर मौजूद रहेंगे।