विवाद का समाधान: टूंडला पुलिस की काउंसलिंग से दंपती का विवाद सुलझा

फिरोजाबाद के टूंडला में एक दंपती के बीच का विवाद पुलिस की काउंसलिंग से सुलझ गया है। जमुना देवी और बृजमोहन की कहानी यह साबित करती है कि समझदारी और सहानुभूति से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।”

जनपद फिरोजाबाद के थाना टूंडला महिला चौकी पर आवेदिका जमुना देवी पुत्री रामजीलाल निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा जिला फिरोज़ाबाद की शादी बृजमोहन पुत्र रामचरन निवासी आनंद नगर फिरोजाबाद के साथ 10 साल पहले हुई थी। जिनके पास दो बेटियां भी हैं। जमुना और बृजमोहन की यह दूसरी शादी थी क्योंकि उक्त दोनों की पहली शादी में कुछ कैजुअल्टी हो जाने के कारण ये दूसरी शादी हुई है । लेकिन किसी न किसी बात को लेकर दोनो की इस शादी में भी विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मामला महिला रिपोर्टिंग चौकी टूण्डला पर जा पहुंचा।

महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान की त्वरित कार्यवाही और काउंसलिंग से दोनों पक्षों को अपनी गलतियों का एहसास हुआ और उन्होंने आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया। यह कहानी हमें यह भी सिखाती है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए, हमें अपने मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे के साथ प्यार से रहना चाहिए।

टूंडला फिरोजाबाद से गुलाब सिंह की रिपोर्ट

prashant vashishtha
prashant vashishtha
Articles: 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *