फिरोजाबाद। माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से सैनेटरी पैड्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज, पेमेश्वर गेट, फिरोजाबाद पर किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सोनम सेठ ने सभी बालिकाओं को माहवारी प्रबन्धन एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारियां विस्तार से प्रदान कर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सोनम सेठ ने माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि माहवारी के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है, खासकर तब जब किशोरियों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो। पहली बार माहवारी के होने पर बच्चियों के मन में घबराहट, असमंजस, डर और चिंता भी उपजती है। इस समय होने वाला असंतुलन उन्हें और भी डरा देता है क्योंकि वे इसके बारे में कम जानती हैं। ऐसे में उन्हें सही और उचित जानकारी देना न केवल इस प्राकृतिक प्रक्रिया को लेकर उनके मन से असमंजस को हटा देता है, बल्कि उसे माहवारी के दौरान सामान्य जीवन जीने में भी मदद करता है।
ऐसी कई स्थितियां हैं जो पहली बार माहवारी शुरू होने के बाद बनती हैं और जिनके बारे में सही जानकारी किशोरियों तक पहुंचानी आवश्यक हैं। यह जानकारी उन्हें उनकी माँ, टीचर, बड़ी बहन या घर की कोई भी महिला दे सकती है तथा उन्होंने बालिकाओं को सैनेटरी पैड के सही तरह से प्रयोग करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बताया कि कोमल फाउंडेशन को प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को नि:शुल्क वितरण हेतु सैनेटरी पैड्स किट उपलब्ध कराई गई है। इस पैड की खासियत यह है कि इस पैड को धुल कर पुनः दो वर्षों तक प्रयोग किया जा सकता है।

कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन के अनिल कुमार एवं श्रीमती रेणु, रीना गुप्ता, रीना बघेल, अमृता यादव, तुलसी, शालिनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।