फिरोजाबाद।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है, किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में आलू की बुवाई के लिए फॉस्फेटिक उर्वरकों की अच्छी मात्रा उपलब्ध है — DAP के 94,300 बैग, NPKS के 90,580 बैग और SSP के 33,840 बैग भंडारित हैं।
उन्होंने बताया कि कृभको कंपनी की एक रेक कल शिकोहाबाद रेक पॉइंट पर पहुंचेगी, जिसमें 55,116 बैग DAP प्राप्त होंगे। इन बैगों को सभी सहकारी समितियों और कृभको के अधिकृत केंद्रों पर भेजा जाएगा, जिनका वितरण सोमवार से प्रारंभ होगा। इसके अतिरिक्त अगले सप्ताह इफको कंपनी की एक और रेक भी प्रस्तावित है, जिससे वितरण समितियों के माध्यम से कराया जाएगा।
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरकों का संतुलित एवं वैज्ञानिक उपयोग करें और मिट्टी की जांच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही खाद डालें। रासायनिक खादों के साथ-साथ जैविक खादों का भी प्रयोग बढ़ाया जाए।
नैनो यूरिया और नैनो DAP को सस्ता व प्रभावी विकल्प बताते हुए कहा गया है कि पौधों में पर्याप्त पत्तियां होने पर इनका छिड़काव किया जा सकता है। इफको द्वारा जनपद में किसानों की सुविधा के लिए 3 ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे बड़े खेतों में भी आसानी से छिड़काव संभव हो सका है।

