जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र में गांव नगला नंदा यमुना में  चार लोग मछली पकड़ रहे थे अभी राजू यमुना में डूब गया डूबने से युवक की मौत
टूंडला क्षेत्र के मैहरी गांव के चार युवक मछली पकड़ने नगला नंदा यमुना घाट पर गए थे। इसी दौरान श्रीकांत (17) पुत्र राजू की यमुना में डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिवार में तीन बहनें हैं और वह इकलौता बड़ा भाई था। पिता की पांच वर्ष पूर्व बीमारी से मृत्यु हो चुकी है और मां लौंग श्री व दादी शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है सूचना मिलते मिलते ही मौके पर पहुंचे
क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार और थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और गोताखोरों से शव की तलाश की जा रही है।