मीरजापुर। संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2025 का आयोजन पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल भवन चौकाघाट वाराणसी में संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृषि शिक्षा अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही, बलदेव औलख कृषि राज्य मंत्री, और प्रमुख सचिव कृषि, कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक, मंडला आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक, और अन्य अधिकारियो की उपस्थिति में तीनों मंडल, विंध्याचल मिर्जापुर, आजमगढ़ मंडल से आए किसान, प्रगतिशील किसान और किसान नेताओं ने सहभागिता सुनिश्चित की जिसका संचालन लल्लू तिवारी ने किया गोष्ठी में भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के द्वारा प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान ने जनपद मिर्जापुर की समस्याओं को कृषि मंत्री जी को अवगत कराया जिसमें तहसील चुनार अंतर्गत समसपुर में गंगा नदी पर लिफ्ट कैनाल लगाकर जरगो जलाशय को भरने की सैद्धांतिक सहमति शासन से मिल चुकी है परियोजना को स्वीकृत कराकर निर्माण कराने, जरगो हुसैनपुर लिंक नहर परियोजना स्वीकृत हो गया है धन अवमुक्त कराकर निर्माण कराने, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम दादो , बेलवारी लिफ्ट कैनाल परियोजना स्वीकृत हो गया है धनअवमुक्त कराकर निर्माण कराने, सोन पंप कैनाल 12 पंप की क्षमता है 6 पंप लगा है सभी पंप को चलाकर डोंगिया जलाशय को भरने और मड़िहान ब्रांच को पानी देने की मांग की, सिरसी बांध को भरने के लिए मुक्खा पिकअप बीयर से संबंध करने, अहरौरा, नारायणपुर और मिर्जापुर का शीत गृह ध्वस्त हैं निर्माण कराने से आलू, और फूल की खेती करने वाले किसान को लाभ होगा, और अहरौरा में वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित अस्थाई टोल प्लाज़ा को हटाने या क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत देने की मांग की, और मिर्जापुर के सदर तहसील के ग्राम धौरूपुर, राजपुर में आवासीय परियोजना को रद्द करने और रोक लगे जमीनों पर खरीद, बिक्री चालू करने की मांग की , और अन्य समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन माननीय मंत्री जी को संगठन के पदाधिकारीयो ने प्रेषित किया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह विंध्याचल जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखनंदन दुबे,जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह ,मंडल उपाध्यक्ष, परशुराम मौर्य, हरिचरण सिंह पूर्व प्रधान, जिला सचिव विश्वनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी ,राम सिंगार सिंह , रामबृक्ष सिंह, कमलेश मिश्रा सुभाष सिंह, और अन्य लोग उपस्थित रहे।