फिरोजाबाद।  विगत रात्रि में एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद नेतृत्व में थाना रसूलपुर, रामगढ़ क्षेत्र में अभियान चलाकर  तेज आवाज में बजने वाले लाउण्डस्पीकरों को मजिस्दों से उतरवाया। साथ ही कहा कि साउंड की आवाज को धीमा रखे, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो। एसपी सिटी ने बताया कि  माननीय न्यायालय और सरकार के  आदेश पर रसूलपुर क्षेत्रांर्गत ताड़ो वाली बगिया, मोबिन नगर स्थित संदली मस्जिद और रामगढ़ के हसमत नगर स्थित हसमती मस्जिद से तेज आवाज में बजने वाले साउंड को उतरवाया। इस दौरान थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे, थाना रसूलपुर अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।