फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी टूण्डला के मार्गदर्शन में थाना पचोखरा पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी दिलीप पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम नगला पुन्नू थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना पचोखरा पर मु.अ.सं. 196/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अलीगढ़, आगरा और फिरोजाबाद जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।

थानाध्यक्ष अमित तोमर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल नवरतन एवं कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सराहना की है। जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है।