वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एका पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में थाना एका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम कैलई की ओर रामपुर चौराहे से करीब 200 मीटर आगे से अभियुक्त विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सकीपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में थाना एका पर मुकदमा संख्या 295/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक शुभम पंवार तथा हेड कांस्टेबल 334 सचिन कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद शामिल रहे।