फिरोजाबाद, 16 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, फिरोजाबाद की टीमों ने बुधवार को जिलेभर में सघन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीमों ने कई स्थानों पर छापामारी कर खोया, पनीर, घी, तेल और मिठाइयों के नमूने लिए तथा अखाद्य सामग्री को नष्ट कराया।
सुबह 6 बजे सिरसागंज के बड़ा चौराहा पर टीम ने जनपद में सप्लाई हेतु जा रही पनीर से लदी एक गाड़ी को रोका, जिसमें से लगभग तीन कुन्तल अखाद्य पनीर नष्ट कराया गया, जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई। वहीं, शहर की खोया मंडी में सप्लाई के लिए जा रहे चार कुन्तल खोया को भी नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 82 हजार रुपये रही।
इसी क्रम में टूंडला की गल्ला मंडी न्यू मार्केट स्थित पवन कक्कड़ के प्रतिष्ठान से घी के दो नमूने, शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहा स्थित प्रतिष्ठानों से सरसों के तेल और घी के नमूने, तथा 50 किलोग्राम घी (मूल्य 50,000 रुपये) को सीज किया गया। इसके अलावा, छारबाग स्थित शिशुपाल मिष्ठान भंडार से बर्फी, सुहागनगर में विपिन वाष्र्णेय की दुकान से सोयाबीन ऑयल, और सुनील के प्रतिष्ठान से बर्फी के नमूने भी लिए गए।
सहायक आयुक्त चन्दन पाण्डेय के साथ अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र, संदीप कुमार, विनोद वर्मा, उमेश कुमार, यशपाल यादव, अरुण कुमार और सूरज कुमार शामिल रहे।
खाद्य विभाग ने बताया कि यह सघन जांच अभियान दीपावली तक लगातार जारी रहेगा। मिठाई एवं खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की विशेष जांच की जा रही है। विभाग ने जनता से अपील की है कि वे चटख रंगों वाली मिठाइयों से सावधानी बरतें और खाद्य व अखाद्य रंगों के प्रति जागरूक रहें।

