फिरोजाबाद के टूंडला थाना पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक ईको कार, चाकू, एक मंगल सूत्र, 1500 रुपये नकद और दो स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए टप्पेबाजों की पहचान वेदप्रकाश और सत्यप्रकाश के रूप में हुई है, जो भजनपुरा थाना भजनपुरा दिल्ली के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि ये टप्पेबाज अकेली महिलाओं को सवारी के रूप में बैठाकर ईको कार को सरकारी गाड़ी बताकर बातों में फंसा कर धोखाधड़ी करते थे।
टूंडला पुलिस ने इन टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई

