फिरोजाबाद पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान, जनशिकायतों का मौके पर होगा निस्तारण
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर 19 शिकायतों का हुआ स्थलीय समाधान
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में जनशिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण के उद्देश्य से फिरोजाबाद पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी अब शिकायतकर्ताओं के घर या विवाद स्थल पर जाकर सीधे शिकायतों का निस्तारण करेंगे, ताकि जनता को थानों या कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नामित किया गया है।
अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी शिकायतकर्ताओं से सीधे मिलकर स्थलीय निरीक्षण के बाद समाधान करेंगे। प्रत्येक क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल में प्रतिदिन कम से कम एक स्थल पर तथा प्रत्येक थाना प्रभारी दो स्थलों पर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करेंगे।
शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों पर कुल 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसएसपी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जनता को परेशानी से मुक्त करना और पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है। अब शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के समाधान के लिए थानों या उच्चाधिकारियों के पास बार-बार आने की आवश्यकता नहीं होगी।
फिरोजाबाद पुलिस दोनों पक्षों का फीडबैक लेकर संतुष्टि के साथ शिकायतों का समाधान करेगी, जिससे विश्वास और जवाबदेही की भावना को और मजबूत किया जा सके।

