फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों से संबंधित माल मुकदमातों के निस्तारण एवं विनिष्टीकरण अभियान के तहत शनिवार को थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना मटसेना पर पंजीकृत आयुध अधिनियम के 83 अभियोगों से संबंधित कुल 83 अवैध हथियारों का निस्तारण तथा आबकारी अधिनियम के 6 अभियोगों से संबंधित 35 लीटर अपमिश्रित कच्ची एवं देशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं मा. न्यायालय जूनियर डिविजन एफटीसी प्रथम फिरोजाबाद के आदेश दिनांक 30 सितंबर 2025 एवं 29 सितंबर 2025 के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा गठित कमेटियों की देखरेख में की गई।
आयुध अधिनियम से संबंधित मालों के विनिष्टीकरण के दौरान वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, नायब तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष मटसेना एवं एचएम मालखाना मटसेना की उपस्थिति रही। वहीं आबकारी अधिनियम से संबंधित शराब के विनिष्टीकरण की कार्यवाही क्षेत्राधिकारी सदर, आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष मटसेना एवं एचएम मालखाना मटसेना की मौजूदगी में की गई।
विनिष्टीकरण की प्रक्रिया के दौरान पंचनामा एवं सैम्पलिंग तैयार कर वीडियोग्राफी की गई और निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त माल को नष्ट किया गया।
जइस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुश्री चंचल त्यागी, आबकारी निरीक्षक एम.पी. सिंह, थानाध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी तथा एचएम मालखाना हे0का0 श्रीचन्द्र उपस्थित रहे।
यह कार्रवाई जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे माल मुकदमातों के निस्तारण अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो न्यायालयीय आदेशों के अनुपालन एवं विधिक प्रक्रिया के तहत की गई।

