फिरोजाबाद/09 अक्टूबर/सू0वि0/— जिला प्रशासन फिरोजाबाद द्वारा आज प्रातः 11:00 बजे विकास भवन के समीप सिविल लाइन, दबरई में यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह उपस्थित रहे।

मेले का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्प, कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को मंच प्रदान कर स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी को प्रोत्साहित करना है। यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण और स्थानीय आर्थिक विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि दीपावली से पूर्व खरीदारी के अवसर पर आमजन को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित भी करेगी।

इस अवसर पर मा० महापौर कामिनी राठौर ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संकल्प को साकार करने हेतु स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं खरीदने से देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, युवाओं, महिलाओं एवं स्थानीय कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

इसके उपरांत रामचन्द्र पालीवाल हॉल में आयोजित कार्यक्रम “घटी जीएसटी मिला उपहार–धन्यवाद मोदी सरकार” एवं “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन” में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जीएसटी के चार स्तरों (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर दो स्तरों (5% व 18%) करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया।

मा० महापौर ने कहा कि यह निर्णय हर घर स्वदेशी, हर जन स्वदेशी के संकल्प को सशक्त करेगा तथा देश के छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों को नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नीति किसानों, बुनकरों और स्थानीय उद्योगों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन सिद्ध होगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक बनेगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह, मा० महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, डा० सतीश दिवाकर, उदय प्रताप सिंह, राजेन्द्र बोहरे, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, छोटेलाल यादव, श्रीमती अनुपम शर्मा, रामनरेश कटारा, केशव फौजी, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती आकृति सहयोगी, कालू गुप्ता, आशीष दिवाकर, सुरेश चन्द दिवाकर, गौतम कुशवाह, प्राचीर सेठ, देशदीपक गुप्ता, अरविन्द चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।