जनपद फिरोजाबाद ब्लॉक टूंडला क्षेत्र के गांव कोटकी में आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन पशु पालन विभाग द्वारा किया गया मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र माल्यार्पण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के लगभग आठ सौ पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया और पशु पालकों को दुग्ध बढ़ाने वाले उत्पाद एवं दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस दौरान विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं पशु पालन के लिए ग्रामीणों लिए संचालित हैं।जिनका लाभ पशु पालकों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कि नंदनी योजना के अंतर्गत गाय पालन के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है ।
बकरी एवं सूकर पालन की योजना भी चल रही है।
प्रदेश सरकार पशु पालकों से आग्रह करती है कि योजनों का लाभ प्राप्त करें
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्वजीत सिंह,भाजपा नेता रामतीर्थ सिंह चक,बीडीओ प्रभात रंजन,गौसेवक लोकेंद्र सिंह पोनियां,दुष्यन्त जादौन, डिप्टी सीवीओ डॉ सत्येंद्र कुमार निगम, कोर्ट के प्रधान अन्य लोग उपस्थित

