



मीरजापुर। डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति की बैठक अहरौरा बांध पर सुबह दस बजे हवन पूजनोपरांत शिव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में सिंचाई विभाग के एसडीओ ऋतुराज पांडे जेई ओमप्रकाश राय, जेई आनंद बिंद, जेई मनोज मौर्य ने बताया कि अहरौरा बांध के मेन गेट 5-6 जून को नया बनकर आया है आज 6 जून से उसको लगाने का कार्य शुरू हो गया है 9 से 10 दिन में गेट का निर्माण पूर्ण हो जाएगा इस समय अहरौरा बांध का जलस्तर 324.50 फिट है जिससे बीज हेतु सिंचाई के लिए 2.50 फिट पानी दिया जाएगा, 322 फीट पानी रिजर्व रहेगा और जरूरत पड़ने पर डोंगिया बांध से भी पानी लिया जाएगा और डोंगिया बांध में 538 फिट पानी है।
इसी दौरान बैठक में अहरौरा डोंगिया बांध कमांड के क्षेत्र से आए किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा है, जिसमे चौकिया ब्रांच नहर में कुलवा नंबर 17 के पटरी कट चुका है लगभग 200 मी. लाइनिंग कराया जाय, चौकिया ब्रांच में कुलावा नंबर 17 बंद पड़ा है नाली का निर्माण व कुलवा जाम है संचालन के लिए खुलवाया जाए, काकोरी राजवाहा तक का संपर्क पटरी का निर्माण और पक्का पुल का निर्माण किया जाए, चौकिया माइनर में कुलावा नंबर 20 के अगल-बगल पटरी क्षतिग्रस्त है निर्माण कराया जाए, चौकिया ब्रांच से निकली शेरवा माइनर पर ककरही से देलवासपुर में साइफन तक पूरब पटरी पर मिट्टी का कार्य किया जाए, ककरही माइनर में कुलाबा नंबर 1 क्षतिग्रस्त है निर्माण किया जाए, देलवासपुर में भोकनाला का अतिक्रमण हटाया जाए और नाले की खुदाई कराकर लाइनिंग कराई जाए, चौकिया के टेल पर लगभग 1100 मी सर्विस पटरी का निर्माण कराया जाए, शेरवा माइनर का मुख्य गेट का निर्माण किया जाए, भोका नाला में लालपुर गांव के पास जो पुल है उसका किनारा कट गया है लाइनिंग किया जाए, मौजा गुलौरी में डोडहा नाले में गेट लगा दिया जाए जहां भौंका नाले में पानी गिरता है, मुगलसराय रजवाहा पर कुलावा नंबर तीन पर बाई पटरी कट चुकी है लाइनिंग कराया जाए, भागवत ब्रांच नहर की सफाई कराया जाए, मुगलसराय रजवाहा के गेट टूटे हैं निर्माण किया जाए और गेट के नीचे की तली और ऊंचा किया जाए, भागवत ब्रांच में हेड से 50 मीटर नीचे सिल्ट जमा है निकलवाया जाए, भागवत ब्रांच नहर में धुरिया गांव के पास पुल के समीप पहाड़ी मिट्टी नर में भर गया है और पुल के पास ही लाइनिंग कराया जाए, कंचनपुर माइनर जर्जर हो गया है मिट्टी का कार्य व लाइनिंग कराया जाए, आनंदीपुर माइनर जलकुंभी की सफाई और मरम्मत कार्य व गौसपुर माइनर का मरम्मत कराया जाए, पटिहटा माइनर में 17 नंबर कुलावा टूट गया है नया लगाया जाए और 19 नंबर कुलावा के पास कुलावा का निर्माण कराया जाए, खेमईपुर माइनर हेड से टेल तक क्षतिग्रस्त है मरम्मत कराया जाए वह लाइनिंग भी लगाया जाए, भागवत ब्रांच के कुलाबा नंबर चार पर पानी दिया जाए, अहरौरा नगर पालिका का पानी धुरिया माइनर व आनंदीपुर माइनर में जा रहा है बंद किया जाए, लखनिया दरी में सड़क पर अवैध वसूली सड़क पर रस्सा लगाकर किया जाता है रोका जाए। कार्यक्रम की संचालन व समिति के अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने किया संचालन।
बैठक में उपस्थित ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पर लड़ने वाले क्षेत्र के पांच सैनिक वीरों का माल्यार्पण अंग वस्त्र व डायरी देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रदीप सिंह। इस दौरान रामसृंगार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह व कल्लू यादव बैठक के अंत में जमालपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया गया। आज कि बैठक में प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोपाल दास गुप्ता, स्वामी दयाल सिंह, चौधरी रमेश सिंह, राजेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, उपेंद्र प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, दूधनाथ यादव, शिवकुमार बिंद, अमरनाथ मौर्या, विष्णु यादव, कल्याण सिंह, रामवृक्ष सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, हुब लाल, सुजीत सिंह, राकेश कुमार सिंह, धनेश्वर सिंह, संतोष कुमार सिंह, जयप्रकाश, रासबिहारी सिंह, दासु यादव, परशुराम मौर्य, हौसला सिंह, तेज प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह दर्जनों किसान उपस्थित रहे।