एडीएम मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व टीम की संयुक्त कार्रवाई

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर एवं अपर जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में विकासखंड मदनपुर की ग्राम पंचायत भावली में 2024-25 के वित्तीय वर्ष में चयनित अंत्येष्टि स्थल की भूमि पर कार्रवाई की गई।

पूर्व में भूमि का कब्जा न होने के कारण अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अंत्येष्टि स्थल की भूमि का कब्जा प्राप्त किया।

इसके साथ ही टीम ने एक चकमार्ग को भी कब्जा मुक्त कराया, जिस पर लंबे समय से एक किसान का अवैध कब्जा बना हुआ था। अब प्रशासन द्वारा शीघ्र ही अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने की तैयारी की जा रही है।

इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत भावली के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और कहा कि अंत्येष्टि स्थल के निर्माण से पूरे गांव को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।