फिरोज़ाबाद (थाना लाइनपार क्षेत्र)।
थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र नया वास कुतुकपुर बाजिदपुर में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले आठ से दस महीनों से बाल विकास योजना के तहत मिलने वाला पोषण राशन पात्र लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा था।
ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत किए जाने के बाद हाल ही में जब केंद्र से राशन वितरण कराया गया, तो स्थिति देखकर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। महिलाओं ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका गुड्डी देवी द्वारा वितरित किया गया राशन पूरी तरह से सड़ा-गला और बदबूदार था, जिसे खाना तो दूर, छूना भी मुश्किल था।
गांव की गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए भेजा गया यह राशन कई महीनों से बंद पड़ा था और खराब होकर अनुपयोगी हो गया था। कई लाभार्थियों ने इसे लेने से इंकार करते हुए कहा कि यह विभागीय लापरवाही की चरम सीमा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण की जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनदेखी दोबारा न हो सके।

