फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त शिवा पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी किशनपुर मोहम्मदाबाद, थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में यह कार्रवाई सोथरा चौराहा सर्विस रोड, एनएच 19 पर की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसागंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 590/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी और उसे माननीय न्यायालय, जनपद फिरोजाबाद के समक्ष पेश किया जाएगा।

अभियुक्त शिवा का आपराधिक इतिहास पहले से मु0अ0सं0 590/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक आकाश कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार और मो0कां0 सोनी, थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद।