टूंडला के थाना नगला सिंघी में थाना अध्यक्ष पारुल मिश्रा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया थाना अध्यक्ष ने बताया एक शिकायत प्राप्त की गई यह शिकायत जमीन से संबंधित थी । इस शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में एस एस आई अनिल कुमार एस आई प्रमोद कुमार एस आई बनवारी लाल राजेस्वर भिभाग से लेखपाल, नरेश वर्मा, अतुल कुमार, पीयूष प्रताप, प्रेमदत पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे।