फिरोजाबाद
अपडेट दिनांक 24-10-2025, जनपद फिरोजाबाद — जनपद फिरोजाबाद में जनशिकायतों के समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम शिकायतकर्ताओं के घर जाकर मौके पर ही शिकायतों का समाधान कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नगर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे इस अभियान के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हैं। अभियान के तहत सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी शिकायतकर्ताओं के स्थान पर जाकर उनकी शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं।
दिनांक 24-10-2025 को इस विशेष अभियान के दौरान जनपद के समस्त थानों में प्राप्त शिकायतों में से कुल 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान शिकायतकर्ताओं को थाने या उच्च अधिकारियों के पास बार-बार आने की आवश्यकता नहीं होगी। पुलिस शिकायतकर्ता के घर जाकर स्थलीय निरीक्षण करेगी और दोनों पक्षों से फीडबैक लेकर संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करेगी।

