फिरोजाबाद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शस्त्र बरामदगी अभियान के तहत थाना नारखी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनुज उर्फ मोनू पुत्र स्व. विजय कुमार निवासी रैपुरा रोड संतोष नगर थाना उत्तर, हाल निवासी पचवान कॉलोनी नारखी को बैंदी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके विरुद्ध थाना नारखी पर मु0अ0सं0 357/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले से ही थाना नारखी व थाना रामगढ़ में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 बनवारी लाल, उ0नि0 विशाल सोरान, मुख्य आरक्षी रविन्द्र सिंह, आरक्षी हेमराज सिंह तथा आरक्षी यशपाल सिंह शामिल रहे।

