फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना सिरसागंज पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान वांछित बदमाश कन्हैया पुत्र तिलक सिंह निवासी खेमगंज गिहार कॉलोनी, सिरसागंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, 8 अक्टूबर को शिवकुमार पुत्र किशनलाल की मोटरसाइकिल सामोर मंदिर के सामने से चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना सिरसागंज में मुकदमा संख्या 566/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज हुआ था। आरोपी कन्हैया इसी मुकदमे में वांछित था।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम आमौर नहर पर चेकिंग कर रही थी, तभी श्यामनगर की ओर से आ रहा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में कन्हैया के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस, तथा चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 83 AS 0376) बरामद की है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कन्हैया शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फिरोजाबाद, एटा और मैनपुरी जिलों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थाना प्रभारी वैभव कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, भैय्यालाल, राजनारायण, हेड कांस्टेबल शिवशंकर, पवन चौधरी, अनिल कुमार, हीरालाल, कांस्टेबल राहुल पाल, दीपक उपाध्याय, अमित सिंह व रिजाय शामिल रहे।

