फिरोजाबाद।
किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोजाबाद में शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर दीपों, रंगोली, कलशों और विद्यार्थियों की कलात्मक सजावट से जगमगा उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं लक्ष्मी वंदना से हुआ।

विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंगोली, कलश एवं थाली सजावट, लटकन निर्माण, रामायण क्विज़ तथा फायरलेस स्वीट मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर विंग से एमराल्ड हाउस प्रथम, रूबी हाउस द्वितीय और टोपाज़/सैफायर हाउस तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर विंग में रूबी हाउस ने प्रथम, एमराल्ड हाउस ने द्वितीय और टोपाज़ हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कलश सजावट में वेरोनिका सिंह (कक्षा 11) प्रथम और अनिका जैन एवं समूह द्वितीय रहे। थाली सजावट में पिहू (8C) प्रथम, मिर्ज़ा एवं समूह (8C) द्वितीय और वैष्णवी (8A) तृतीय स्थान पर रहीं। लटकन निर्माण में आन्या शर्मा (6B) प्रथम, सोनाक्षी (6A) द्वितीय और नम्रता (7B) तृतीय रहीं। रामायण क्विज़ में श्रेयशा शुक्ला (6A) प्रथम, आर्यन गुप्ता (8B) द्वितीय और अनुप्रेख्षा (7C) तृतीय रहीं। फायरलेस स्वीट मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9A/X F प्रथम, 9G/X E द्वितीय और 9E/X B तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राम बारात की झांकी रही, जिसने सभी का मन मोह लिया। लक्ष्मी वंदना, गरबा नृत्य एवं The Glory of Ram जैसी प्रस्तुतियों ने भक्ति और उल्लास से वातावरण भर दिया। सभी प्रस्तुतियाँ रीना मैम, सुगंध मैम और विष्णु सर के निर्देशन में संपन्न हुईं।

प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि “दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि अंधकार से प्रकाश और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी को सुरक्षित, पर्यावरण–अनुकूल और आनंदमय दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।