फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में, थाना साइबर अपराध पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को “मिशन शक्ति फेज-05” के अंतर्गत श्री भगवान सिंह सुशीला देवी इंटर कॉलेज, बछगांव थाना नारखी में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति जागरूक करना था। पुलिस टीम ने “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” के संदेश के साथ छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर सतर्कता, कानूनी अधिकारों और महिला हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 1098) की जानकारी दी।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों और उनसे बचाव के तरीके भी समझाए।
छात्रों को निम्न प्रमुख अपराधों के बारे में जानकारी दी गई—
एटीएम / डेबिट कार्ड फ्रॉड
ओटीपी (OTP) फ्रॉड
सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग
ऑनलाइन शॉपिंग / फिशिंग फ्रॉड
फर्जी कॉल व KYC अपडेट के नाम पर ठगी
साइबर पुलिस टीम ने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय सतर्कता और सावधानी ही सुरक्षा की पहली शर्त है।
किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
थाना साइबर अपराध फिरोजाबाद ने सभी नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी शिकायत या सूचना हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल संपर्क करें।

