फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के कबीर नगर बोधाश्रम रोड निवासी रूपकिशोर पुत्र नंदकिशोर (उम्र 22 वर्ष) ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो गेट तोड़ा गया — अंदर युवक का शव फंदे से लटका मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि रूपकिशोर की शादी तय हो चुकी थी और आत्महत्या से कुछ देर पहले वह फोन पर अपनी होने वाली पत्नी से बात कर रहा था। बातचीत के दौरान क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राथमिक जांच में प्रेम संबंध या मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है।