फिरोजाबाद।
सनातनी भक्ति मार्ग के तत्वावधान में आगामी सोमवार, 27 अक्टूबर को मां राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर विशाल देवी जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन साहिबे सरदार मम्मी नायक (किन्नर) द्वारा कराया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर द्वारा फीता काटकर किया जाएगा।
साहिबे सरदार मम्मी नायक ने बताया कि यह देवी जागरण उन सभी जजमान परिवारों और बच्चों की सुख-समृद्धि एवं सलामती के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनसे वे बधाई लेकर आते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत भक्तों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मां भगवती के भजनों का श्रवण करें और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

