गोपनीय सूचना पर फिरोजाबाद जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर 55 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की है। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नकली खाद से भरी गाड़ी को जब्त किया।
सूत्रों के अनुसार, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर नकली डीएपी उतारी जा रही थी, तभी छापेमारी की गई। गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर जसराना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई, हालांकि वहां कुछ बरामद नहीं हुआ। प्रशासन को आशंका है कि जिले में नकली खाद का बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।
जिलाधिकारी के आदेश पर कृषि विभाग पूरी तरह चौकन्ना हो गया है और संदिग्ध स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

