ससुराल से लौट रहे दंपत्ति को रूपसपुर के पास बनाया निशाना

फिरोजाबाद।
थाना लाइन पार क्षेत्र के कूरी कूपा निवासी दीपचंद पुत्र बंगाली बाबू अपनी पत्नी चांदनी के साथ ससुराल नवा टेढ़ा (थाना घिरौर, जनपद मैनपुरी) से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में रूपसपुर के निकट दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया।

बदमाशों ने महिला के हाथ में रखा पर्स छीन लिया, जिसमें ₹1200 नकद, एक मोबाइल फोन और मंगलसूत्र था। वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

पीड़ित दंपत्ति किसी तरह नजदीकी थाने पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।